राजस्थान सरकार ने सालभर में होने वाली एक लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी किया है। इसमें पदों की संख्या और किस महीने में कौन सी भर्ती की परीक्षा होगी यह बताया गया है।
भर्ती कैलेंडर जारी करते समय सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हमने युवाओं के भविष्य की योजनाओं को आकार देने के लिए आज एक लाख भर्तियों वाला सालभर का भर्ती कैलेंडर जारी किया है।
इससे आपको यह पता लगेगा कि भर्ती की विज्ञप्ति कब निकलेगी, फॉर्म कब भरे जाएंगे, परिणाम कब आएंगे, परिणाम आने के बाद नियुक्ति पत्र आपको कब मिलेंगे। यह पूरी पारदर्शिता के साथ हमने उजागर किया है।
सीएम ने कहा- हम चाहते हैं कि हमारे युवा मेहनत करें, हमारे युवा पढ़ें। वह जो कुछ जीवन में बनना चाहते हैं। वह बनकर दिखाएं। हम इस कैलेंडर से सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा तय समय पर करवाई जाए। सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
दो साल में 300 पेपर हुए, एक भी लीक नहीं हुआ सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि दो साल पहले जब हमारी सरकार बनी थी, तब हमने शपथ ली थी कि हम युवाओं के सपनों को चूर-चूर नहीं होने देंगे। पिछली सरकार के पेपर लीक के श्राप से प्रदेश को मुक्ति दिलाएंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मुझे गर्व है कि हम संकल्प पर खरे उतर रहे हैं। प्रदेश में पिछले दो साल में 300 पेपर हुए हैं, एक भी लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने युवाओं के विकास के लिए विशेष कदम उठाएं हैं।
उन्होंने बताया कि विपक्ष के लोगों ने कहा था कि इतनी नौकरी कैसे दे पाओगे। हमने उनसे कहा था कि आप चिंता मत कीजिए। डायरी-पेन हाथ में रखिए, हम पूरा हिसाब देकर चलेंगे। आप देखिए हम युवाओं को कैसे नौकरी देते हैं। पिछले दो सालों मे एक लाख से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं 1.43 लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं।
युवा-रोजगार नीति भी जारी की सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर राजस्थान युवा नीति-2026 जारी की। इस नीति के तहत शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं के लिए उभरते क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार किया जाएगा। साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास कर स्थानीय शासन व निर्णय-प्रक्रिया में उनकी भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी। राजस्थान रोजगार नीति-2026 के तहत रोजगार और उद्यमशीलता पर केंद्रित बहुआयामी रणनीति के माध्यम से मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ भी किया गया। योजना के माध्यम से 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा। योजना का पात्र होने के लिए राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

युवाओं के साथ बजट पूर्व संवाद इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने सीएमआर में सार्वजनिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों से बजट पूर्व संवाद किया। सीएम ने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है तथा हमारे युवा, देश और प्रदेश के कर्णधार हैं। युवाओं की ऊर्जा एवं शक्ति से ही विकसित भारत व विकसित राजस्थान के सपने को साकार किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा- हमारी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्पित है। हमारी प्राथमिकता है कि बजट युवा केन्द्रित बने, जिससे राज्य के विकास को गति मिले और मजबूत राजस्थान का निर्माण हो सके।
उन्होंने सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। विवेकानंद जी ने युवाओं को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अडिग रहकर काम करने का संदेश दिया। युवा तरुणाई आगे बढ़ेंगे तो देश-प्रदेश आगे बढ़ेगा।






