Poola Jada
Home » राजस्थान » युवा महोत्सव:1 लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी, कारोबार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज

युवा महोत्सव:1 लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी, कारोबार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज

युवा दिवस पर एसएमएस स्टेडियम में सोमवार को युवा महोत्सव समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक लाख पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी किया। साथ ही, नवीन युवा नीति 2026 और राजस्थान रोजगार नीति 2026 भी लागू करने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि अगले तीन साल में 15 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। स्व रोजगार योजना में एक लाख युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार युवाओं को बजट निर्माण में सहभागी बनाया है।

कार्यक्रम में युवा मामलात और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार स्टार्टअप स्थापित करने में सहायता दे रही है। प्रदेश में 7500 स्टार्टअप्स आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिया। कार्यक्रम में एसीएस (जल संसाधन) अभय कुमार, एसीएस (कौशल व उद्यमिता) संदीप वर्मा और खेल एवं युवा मामले के सचिव नीरज के. पवन मौजूद थे।

  • आरपीएससी और चयन बोर्ड की भर्तियों के नाम, पद और परीक्षा का महीना अंकित है। कैलेंडर में 44 भर्तियां शामिल हैं।
  • जनवरी में 8, फरवरी में 3, मार्च में 1 परीक्षा, अप्रैल में 4 परीक्षाएं होंगी। मई में 3 परीक्षाएं, जून में 2 परीक्षाएं, जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में 3-3 परीक्षाएं, नवंबर में 2 और दिसंबर में 4 भर्ती परीक्षाएं होंगी।
  • शिक्षा विभाग में 10 हजार, स्कूल व्याख्याता के 3725, कांस्टेबल के 4 हजार पदों के लिए परीक्षा होगा। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 2214 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती 322 पदों पर होगी। इस भर्ती की परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित है।

युवा नीति : नए क्षेत्रों में बेरोजगारों के लिए रास्ता खोलेंगे युवा नीति में युवाओं के लिए रोज़गार के नए मौक़े देने की घोषणा की गई है। इस नीति से शिक्षा और कौशल विकास से युवाओं के लिए नए क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार किया जाएगा। स्थानीय शासन और निर्णय-प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा युवा अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं और खेलों के विस्तार, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, युवा कलाकारों के संवर्धन के साथ ही सतत विकास में युवाओं की भूमिका बढ़ेगी।

  • युवा नीति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, रोजगार और बुनियादी अधिकारों तक युवाओं की पहुंच तय करने पर जोर दिया गया है। युवाओं को नेतृत्व की भूमिका निभाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए तैयार करने की दिशा में भी नीति केंद्रित रहेगी।

रोजगार नीति : 3 साल में 15 लाख को रोजगार का लक्ष्य रोजगार और उद्यमशीलता पर केंद्रित बहुआयामी रणनीति के माध्यम से मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। नीति लागू करने और निगरानी के लिए राजस्थान रोजगार पोर्टल (ईईएमएस 2.0) रोजगार कार्यालय (एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) को एकीकृत कर एआई आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसरों की उपलब्धता के लिए ई-जॉब फेयर की सुविधा होगी। वहीं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में एक लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने