Home » राजस्थान » ऑडी मामले में कॉन्स्टेबल सहित 7 अरेस्ट:5 ने भागने में मदद की; फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

ऑडी मामले में कॉन्स्टेबल सहित 7 अरेस्ट:5 ने भागने में मदद की; फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

मानसरोवर के खरबास चौराहे पर ओवर स्पीड ऑडी कार द्वारा 16 लोगों को कुचलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने मुख्य दो आरोपियों सहित 7 को गिरफ्तार किया है।

इनके साथ 5 लोगों को मदद करने के आरोप है। पकड़े गए सभी आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में अहम सबूतों के साथ नया खुलासा हो सकता है।

5 आरोपियों ने किया भागने में सहयोग थाना पत्रकार कॉलोनी एसएचओ मदन कड़वासरा ने बताया- मामले में डिटेन किए कॉन्स्टेबल मुकेश और पप्पू को आपराधिक गतिविधि में मानते हुए अरेस्ट किया गया है, दोनों ऑडी गाडी में सवार थे। इसके अलावा अशोक मीणा, सुमित कुमार, भागचंद, शिवराज और नितिन को सहयोगी के तौर पर पकड़ा गया है। इन्होंने ऑडी कार चला रहे दिनेश रणवां को भगाने में सहयोग किया था। अग्रिम अनुसंधान के साथ ही कार्रवाई की जा रही है, जिसमें पकड़े गए 5 आरोपी सहयोगी पाए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना के बाद इन आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने और आरोपी को बचाने के उद्देश्य से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

इसके अनुसार मुकेश और पप्पू ने फोन करके नितिन को बुलाया। सुमित और नितिन मौके पर आए। फिर उसके गाड़ी में घर ले गया और वहां से रुपए लिए। फिर भागचंद के पास छोड़कर आए। भागचंद के पास रातभर रुकने के बाद भागचंद के आदमी ने इसे अपने आदमी की सहायता से इसको फरार करवाया।

पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। डीसीपी साउथ ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय वाहन कौन चला रहा था और क्या शराब या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया गया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

जयपुर के पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके के खरबास सर्किल पर 9 जनवरी की देर रात बेकाबू ऑडी कार ने पलक झपकते ही 16 लोगों को रौंद डाला।
जयपुर के पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके के खरबास सर्किल पर 9 जनवरी की देर रात बेकाबू ऑडी कार ने पलक झपकते ही 16 लोगों को रौंद डाला।

9 जनवरी को हुआ था हादसा जयपुर में 9 जनवरी की रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया था। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई। फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई।

इस दौरान वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने