Home » राजस्थान » भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संदीप आर्य की पुस्तक ‘सूर्य नमस्कार’ का किया विमोचन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संदीप आर्य की पुस्तक ‘सूर्य नमस्कार’ का किया विमोचन

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विश्व चैंपियन संदीप आर्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘सूर्य नमस्कार’ का विमोचन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा किया गया। राठौड़ ने संदीप आर्य की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संदीप आर्य देश और विदेश में सूर्य नमस्कार की अलख जगा रहे हैं, जो भारत की प्राचीन योग परंपरा को वैश्विक मंच पर स्थापित करने का महत्वपूर्ण कार्य है। राठौड़ ने संदीप के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए युवाओं से इस महाभियान से जुड़ने का आह्वान किया। संदीप अब ‘सूर्य नमस्कार महाभियान’ की शुरुआत कर रहा है। इसमें देशभर के 10 करोड़ युवाओं को सूर्य नमस्कार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि संदीप आर्य ने सूर्य नमस्कार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार 37 घंटे बिना रुके 20 हजार बार सूर्य नमस्कार कर अब तक 6 बार विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उनकी इस असाधारण उपलब्धि ने देश-विदेश में भारतीय योग परंपरा को नई पहचान दिलाई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने