Home » राजस्थान » उदयपुर में मारपीट-अपहरण मामले में 4 बदमाशों को दबोचा:आपसी रंजिश को लेकर घर के बाहर बुलाकर लाठी-डंडों से किया था हमला; अब तक 6 गिरफ्तार

उदयपुर में मारपीट-अपहरण मामले में 4 बदमाशों को दबोचा:आपसी रंजिश को लेकर घर के बाहर बुलाकर लाठी-डंडों से किया था हमला; अब तक 6 गिरफ्तार

उदयपुर की डबोक थाना पुलिस को अपहरण और मारपीट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग में ली गई कार और लट्ठ भी बरामद किया गया है। मामले में अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

आरोपियों में रूपेंद्र सिंह पिता निर्भय सिंह, निर्भय सिंह पिता भंवर सिंह, मनोहर सिंह पिता भंवर सिंह, विक्रम सिंह पिता मनोहर सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी डबोक थाना इलाके के निवासी है। पुलिस ने आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है।

डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि पीड़ित धर्मनारायण पिता जैतराम निवासी डबोक थाना, धूंणी माता गांव ने थाने में रिपोर्ट दी थी।

पीड़ित को घर के बाहर बुलाकर किया था हमला

रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे निर्भय सिंह, रूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह और गुलाब कुंवर सहित 10 से 12 लोग हथियार लेकर धूंणी माता गांव पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित धर्मनारायण को घर के बाहर बुलाया, जैसे पीड़ित घर के बाहर आया। तब अचानक से उस लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

इसके बाद आरोपी उसका अपहरण कर कार में बैठाकर मीठानीम नाम की सुनसान जगह पर ले गए। आरोपियों ने यहां पर भी उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।

पहले भी मामले में दो आरोपी हो चुके गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में इससे पहले 4 जनवरी को 2 आरोपी पकड़े जा चुके है। आपसी रंजिश के चलते मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल आगे जांच जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने