Home » राजस्थान » अजमेर में महिला से गैंगरेप:मां-बेटी को उठा ले गए दो बदमाश, बच्ची को मारने की धमकी देकर कोर्ट में की शादी

अजमेर में महिला से गैंगरेप:मां-बेटी को उठा ले गए दो बदमाश, बच्ची को मारने की धमकी देकर कोर्ट में की शादी

अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दो आरोपियों ने उसका बच्ची के साथ अपहरण किया और मुख्य आरोपी ने जबरदस्ती उससे कोर्ट में शादी कर ली।

बाद में एक आरोपी के द्वारा उसके साथ रेप किया गया। पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर मांगलियावास थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ रामचंद्र चौधरी को सौंपी गई है।

सीओ रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पीड़िता की ओर से शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां बकरियां चराने गई हुई थी। दो आरोपी मोटरसाइकिल से आए और उसकी बच्ची को जबरन उठाकर उसके साथ अपहरण कर ले गए। बाद में कोर्ट में ले जाकर उसकी बच्ची को मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती शादी कर ली गई।

पीड़िता ने आरोप लगाया की आरोपी उसे वहां से ले गए और 2 दिन तक उसमें से एक मुख्य आरोपी ने उसके साथ रेप किया। इसके साथ ही आरोपी ने उसके मौजूदा पति से तलाक करवाने के जबरदस्ती भी की गई। पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने