राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 16 जनवरी को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर आएंगी। राष्ट्रपति का दौरा तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होगा। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से प्रस्थान कर दोपहर 2:10 बजे सिविल लाइंस स्थित लोक भवन पहुंचेंगी, जहां उनका निर्धारित कार्यक्रम रहेगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर 3:50 बजे लोक भवन से निकलकर शाम 4:20 बजे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा पहुंचेंगी।
यहां वे रामानंद मिशन की ओर से आयोजित 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ में भाग लेंगी। इसी आयोजन के साथ तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में चल रही श्री राम कथा और 1

शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट महायज्ञ में राष्ट्रपति की मौजूदगी को लेकर प्रशासन और आयोजन समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए राष्ट्रपति के शहर में आवाजाही के दौरान विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें तैनात रहेंगी और आम लोगों से अपील की गई है कि वे ऑप्शनल मार्गों का उपयोग करें
प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 5:50 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पालम एयरपोर्ट, दिल्ली के लिए रवाना होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।
30 हजार लोग शामिल हो रहे हैं रोज 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ और श्री रामकथा 8 से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। कथा में प्रतिदिन 1008 परिवार हवन कुंड में आहुतियां दे रहे हैं। 500 से अधिक विद्वान पंडित इस आयोजन में शामिल है। प्रतिदिन कथा में 25 से 30 हजार लोग शामिल हो रहे हैं।






