राजसमंद में पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर ने वेल्डिंग मजदूर की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से दबोचा।
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया – प्रतापनगर, उदयपुर निवासी अमरजीत सिंह ने 29 दिसंबर को थाना श्रीनाथजी मंदिर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि उनके भतीजे मनमीत सिंह उर्फ मोन्टी (27) को काम दिलाने के बहाने इशाक ने नाथद्वारा बुलाया था।
27 दिसंबर को राजकुमार उर्फ राजू के मोबाइल से अमरजीत सिंह के पास फोन आया। फोन पर मनमीत की चीख-पुकार सुनाई दी, जिसके बाद अचानक कॉल कट गई। दोबारा फोन लगाने पर राजू ने बताया कि इशाक, मनमीत पर चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट कर रहा है।
अगले दिन मिला शव
घटना की सूचना मिलने के बाद 28 दिसंबर को परिजन नाथद्वारा पहुंचे। यहां राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखे शव की पहचान मनमीत सिंह के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
फरार आरोपी की तलाश
मामले के बाद मुख्य आरोपी इशाक फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 10 जनवरी को इशाक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आए और नाम
मुख्य आरोपी से पूछताछ के दौरान तीन अन्य आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है।
कि मोबाइल कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद उन्हें पकड़ने में सफलता मिली।





