अजमेर एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने के एएसआई हरिराम यादव को गिरफ्तार किया है। एएसआई थाने में दर्ज प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में शिकायतकर्ता से 28 हजार रुपए ले रहा था। रुपए लेते ही एसीबी ने उसे तुरंत दबोच लिया। ऑफिस और घर की भी तलाशी ली गई। बता दें कि एएसआई ने 70 हजार रुपए की डिमांड की थी।
एडिशनल एसपी वंदना भाटी ने बताया कि पिछले साल सिविल लाइन थाने में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था। जिस मामले में थाने के एएसआई हरिराम यादव की ओर से जांच की जा रही थी।
शिकायतकर्ता की ओर से एसीबी को एक शिकायत दी गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि एएसआई के द्वारा उसके प्रकरण में चालान पेश करने की एवज में 70000 रुपए की डिमांड कर परेशान किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता की शिकायत का सत्यापन करवाया गया। बुधवार को जयपुर रोड स्थित एक होटल के बाहर शिकायतकर्ता को 20 हजार भारतीय मुद्रा और 8 हजार डमी नोट देकर भेजा गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि एएसआई हरिराम यादव को 28000 पर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की ओर से आरोपी एएसआई से पूछताछ करने के साथ उसके निवास स्थान और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।






