जोधपुर में ज्वेलरी कारीगर की हत्या का तीसरा आरोपी भी पुलिस ने 8 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हत्या के बाद लूटपाट कर फरार हो गया था। उसे पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया।
जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में चांदी की ज्वेलरी का काम करने वाले कैलाश माली की 7 जनवरी को हत्या हो गई थी।
पुलिस ने मामले में आरोपी गोपाल पुत्र नाथूराम भायल निवासी बाला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में दो आरोपी भींयाराम और मनोहर सीरवी को पहले पकड़ लिया था। जबकि तीसरा साथी गोपाल सीरवी पुणे भाग गया था।
7 जनवरी को की थी हत्या पुलिस के अनुसार 7 जनवरी की रात कैलाश माली अपने किराये के मकान में थे। यहां चांदी लूटने के लालच में भींयाराम, मनोहर और गोपाल ने पार्टी की। इसके बाद लूट के इरादे से कैलाश के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। हत्या का पता 10 जनवरी को चला। जब उसके दादा चंद्राराम व गंगाराम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
खिड़की से देखने पर खून से लथपथ लाश मिली। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से चांदी के गहने व मोबाइल गायब मिला।
इसके बाद डीएसटी ने मुखबिर सूचना व तकनीकी डेटा से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी भींयाराम पुत्र बालूराम सीरवी निवासी राठौड़ा का बेरा उचियारड़ा व मनोहर पुत्र मंगलाराम सीरवी निवासी बर्फों का खारचिया बेरा उचियारड़ा को गिरफ्तार किया था। अब तीसरे आरोपी गोपाल को भी पकड़ने में सफलता हासिल की गई।






