Home » राजस्थान » NS-125 पर नई सड़क पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई:केरू के पास हुआ हादसा, गड्ढे के कारण हुई बेकाबू; चालक सुरक्षित

NS-125 पर नई सड़क पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई:केरू के पास हुआ हादसा, गड्ढे के कारण हुई बेकाबू; चालक सुरक्षित

केरू के समीप जैसलमेर रोड स्थित एनएस–125 पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हाल ही में बनाई गई नई सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि चालक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

स्थानीय निवासी करना राम माहिया ने बताया कि केरू के पास सड़क पर अचानक गहरे खड्डे आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार तेज गति में होने के कारण नियंत्रित नहीं हो सकी और सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एनएस–125 पर नई सड़क बनने के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद सड़क उखड़ने लगी है। कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। रात के समय इन खड्डों का अंदाजा नहीं लग पाने से खतरा और बढ़ जाता है।

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने और खड्डों को शीघ्र भरवाकर सड़क को सुरक्षित बनाने की मांग की है

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने