Home » राजस्थान » सीकर में स्मैक सप्लायर गिरफ्तार:नशेड़ियों को फ्री में देकर बनाता था अपना नेटवर्क, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

सीकर में स्मैक सप्लायर गिरफ्तार:नशेड़ियों को फ्री में देकर बनाता था अपना नेटवर्क, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने सीकर शहर के स्मैक सप्लायर सुरेश को गिरफ्तार किया है। युवक ऐसे लड़के ढूंढता है जो खुद स्मैक के आदि हो। फिर उन्हें फ्री में स्मैक का लालच देकर शहर में बिकवाता है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी के लोकल नेटवर्क को खंगाल रही है।

SHO राजेश कुमार बुडानिया ने स्मैक सप्लायर सुरेश कुमार भाट(31) निवासी डोलियों का बास को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पहले सीकर के फतेहपुर रोड पर दबिश देकर साहिल नायक नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जिससे पुलिस ने 9.11 ग्राम स्मैक जब्त की थी।

कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करके जांच उद्योग नगर SHO राजेश कुमार बुडानिया को सौंपी थी। जब उन्होंने आरोपी साहिल से पूछताछ की तो साहिल ने बताया कि उसे तो सुरेश भाट ने स्मैक बेचने के लिए उसे दी थी।

आरोपी साहिल खुद स्मैक के नशे का आदि है। इसलिए वह फ्री में नशा करने के लिए स्मैक बेचने का काम करता था। पुलिस को अंदेशा है कि सुरेश ने इस तरह से और भी लोगों को लालच देकर स्मैक बिकवाई होगी। फिलहाल अब पुलिस लोकल नेटवर्क को खंगाल रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने