Poola Jada
Home » राजस्थान » SOG ने फरार इनामी सीनियर टीचर को किया अरेस्ट:डमी कैंडिडेट बैठाकर हासिल की थी गवर्नमेंट जॉब, दो साल से ठिकाने बदल काट रहा था फरारी

SOG ने फरार इनामी सीनियर टीचर को किया अरेस्ट:डमी कैंडिडेट बैठाकर हासिल की थी गवर्नमेंट जॉब, दो साल से ठिकाने बदल काट रहा था फरारी

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फरार टीचर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने डमी कैंडिडेट के जरिए एग्जाम पास कर गवर्नमेंट जॉब हासिल की थी। पिछले दो साल से ठिकाने बदल कर आरोपी फरारी काट रहा था। एसओजी टीम गिरफ्तार इनामी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

इनामी शिक्षक संपत लाल माली (28) पुत्र लक्ष्मणराम निवासी चितलवाना जालोर को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया। सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड के कॉम्पिटिशन एग्जाम वर्ष-2022 में साइंस सब्जेक्ट में आरोपी नियुक्त हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने दो डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम पास करना बताया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड के कॉम्पिटिशन एग्जाम वर्ष-2022 में आयोजित की गई थी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड के कॉम्पिटिशन एग्जाम वर्ष-2022 में आयोजित की गई थी।

2022 में सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड में हुआ था नियुक्त एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड के कॉम्पिटिशन एग्जाम वर्ष-2022 में आयोजित की गई थी। कई मामले फर्जी सामने आने पर एसओजी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर एग्जाम में बैठे कैंडिडेट्स की जांच की जा रही थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सम्पत लाल माली (28) पुत्र लक्ष्मणाराम निवासी चितलवाना जालोर ने दोनों सब्जेक्ट के एग्जाम खुद नहीं दिए हैं। अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम पास कर गवर्नमेंट जॉब हासिल की है।

मामला दर्ज करने पर आरोपी हो गया था फरार डमी कैंडिडेट के जरिए धोखाधड़ी कर सीनियर टीचर (साइंस सब्जेक्ट) के पद पर आरोपी चयनित हो गया था। एसओजी में मामला दर्ज होने का पता चलने पर आरोपी संपत लाल माली फरार हो गया। लंबे समय से फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसओजी की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।

एसओजी टीम ने फरार इनामी बदमाश संपत लाल को बुधवार रात दबिश देकर धर-दबोचा। फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ आगे की जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने