Home » राजस्थान » लूट का तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:नदबई पुलिस ने कार चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले को पकड़ा

लूट का तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार:नदबई पुलिस ने कार चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले को पकड़ा

नदबई थाना पुलिस ने लूट के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जयपुर से किराए पर कार की। उसके बाद कार चालक को बंधक बनाकर चैनपुरा व सैण्डोली के पास ड्राईवर को पटक कर गाडी को छिना कर ले गये थे।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी वसीम(20) पुत्र शहाबुद्दीन निवासी खेरली सैयद, थाना उद्योग नगर, जिला अलवर का रहने वाला है। आरोपी बीते तीन वर्षों से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की।

2022 का है मामला

पुलिस ने बताया कि, मामला 31 दिसंबर 2022 की रात का है। दौसा जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढंड निवासी लक्ष्मण सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि गिरफ्तार आरोपी व उसके साथियों ने जयपुर से एक गाड़ी वालेटा लक्ष्मणगढ़ के लिए किराए पर ली थी। बाद में लक्ष्मणगढ़ से सैंडोली गांव के पास गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर और हाथ पैर बांध कर उसे सड़क पर पटक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जनवरी 2023 को लूटी गई गाड़ी को लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र से बरामद कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपी वसीम मेव लगातार फरार चल रहा था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने