Home » राजस्थान » जोधपुर में निवेश के नाम पर 72 लाख की ठगी:ऐप डाउनलोड करवाया, तीन साल से रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगता रहा

जोधपुर में निवेश के नाम पर 72 लाख की ठगी:ऐप डाउनलोड करवाया, तीन साल से रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगता रहा

जोधपुर में निवेश के नाम पर युवक से 72 लाख 71 हजार रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इस संबंध में राजीव गांधी नगर थाने में बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया- ठगों ने उसके मोबाइल पर लिंक भेजकर एक ऐप इंस्टॉल कराकर झांसे में लिया। ठगों ने तीन गुना से 40 गुना तक का लालच दिया। इससे युवक ठग की बातों में आ गया। युवक मार्च 2023 से ठगों के झांसे में था। युवक ने तीन साल में 700 ट्रांजैक्शन करते हुए बदमाशों को रुपए दे दिए।

पीड़ित ने ऐप में 72 लाख 71 हजार रुपए जमा कराए। पीड़ित ने 100 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की राशि के रूप में करीब 700 ट्रांजैक्शन किए।
पीड़ित ने ऐप में 72 लाख 71 हजार रुपए जमा कराए। पीड़ित ने 100 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की राशि के रूप में करीब 700 ट्रांजैक्शन किए।

40 गुना तक रिटर्न का दिया झांसा थानाधिकारी रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित ने बताया- पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि मार्च 2023 को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने लिंक भेजकर ‘हैप्पीऐस कैसिनो’ ऐप डाउनलोड करवाया। ठगों ने कम समय में तीन गुना से चालीस गुना तक रिटर्न का लालच दिया। पीड़ित ने पहले 500 का निवेश किया, तब उसका दोगुना मुनाफा मिला। दो बार फिर रुपए निवेश किए, जिसमें भी रुपए दोगुना हो गए। ऐप में जब छोटी रकम निवेश करता तो रुपए दुगुने हो जाते। जब बड़ी राशि जमा करवाता तो नुकसान हो जाता था।

एक बार में 10 प्रतिशत ही विड्रॉल, बाकी के लिए जमा कराने पड़ते रुपए पीड़ित ने बताया- एप से जमा राशि का 5 या 10 प्रतिशत ही विड्रॉल हो पाता था। बाकी की रकम विड्रॉल करने के लिए और रुपए जमा करने होते थे। पीड़ित ने ऐप में 72 लाख 71 हजार रुपए जमा कराए। पीड़ित ने 100 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए की राशि के रूप में करीब 700 ट्रांजैक्शन किए।

पीड़ित को बार-बार नुकसान होने पर खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ, लेकिन तब तक वह बड़ी राशि गंवा चुका था। इसके बाद परेशान होकर मामला दर्ज कराया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने