Poola Jada
Home » राजस्थान » भीलवाड़ा में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:मोबाइल छीने जाने से शुरू हुआ विवाद, दूसरे आरोपियों की तलाश जारी

भीलवाड़ा में चाकूबाजी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:मोबाइल छीने जाने से शुरू हुआ विवाद, दूसरे आरोपियों की तलाश जारी

भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल छीने जाने के विवाद के बाद हुए हमले में कई लोग घायल हुए थे।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू से वार करने वाले सुनील सिंह को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि घायल तनवीर आलम ने एमजीएच भीलवाड़ा में बयान दिया। उसने बताया कि वह घर पर था, तभी उसका चचेरा भाई मोहम्मद अख्तर रंगरेज आया और बताया कि चीकू ढोली और सुनील ढोली ने उसका मोबाइल छीन लिया है।

बात करने पहुंचे तो हुआ हमला

मोबाइल छीने जाने की जानकारी मिलने पर तनवीर आलम अपने बड़े पापा आरिफ, आवेश और आरिफ के साथ मोहल्ले में मोबाइल वापस लेने और बात करने के लिए गए। इसी दौरान चीकू ढोली और सुनील ढोली तथा उनके साथ मौजूद महिलाओं ने घर से लड़कियां निकाल लीं और हमला कर दिया।

चाकू से किए गए कई वार

हमले के दौरान सुनील ढोली और चीकू ढोली ने चाकू निकाल लिए। तनवीर आलम के दाहिने पैर की जांघ पर चाकू मारा गया। आरिफ मोहम्मद के सीने की दाहिनी तरफ, पेट, जांघ और सिर पर चोटें आईं।

वहीं आवेश को भी दाहिनी जांघ पर चाकू से चोट लगी।

जान से मारने की नीयत का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया कि चीकू, सुनील, उनके परिवार की महिलाओं और करीब पांच से सात अन्य लोगों ने मिलकर जान से मारने की नीयत से हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाईं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी में शामिल आरोपी सुनील सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। साथ ही चीकू ढोली सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने