Home » राजस्थान » जोधपुर में बेची जा रही नकली बीड़ी, एक गिरफ्तार:ब्रांड के नाम से बेची जा रही थीं, 20 से अधिक कार्टन जब्त किए गए

जोधपुर में बेची जा रही नकली बीड़ी, एक गिरफ्तार:ब्रांड के नाम से बेची जा रही थीं, 20 से अधिक कार्टन जब्त किए गए

जोधपुर शहर में घी के बाद अब ब्रांड के नाम से नकली बीड़ी की सप्लाई हो रही है। इसके खिलाफ कमिश्नरेट की विशेष टीम ने देव नगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम को नकली बीड़ी के कई बंडल नजर आए, जिन्हें जब्त किया गया।

पुलिस ने देवनगर के हल्का क्षेत्र में आदेश्वर किराणा स्टोर व श्रमिकपुरा मसुरिया गोदाम पर दबिश दी। यहां मौके से देसाई, लंगर, ठाकुर, ओटू समेत विभिन्न ब्रांडों की नकली बीड़ी, स्टीकर, रेपर व अन्य सामग्री जब्त की गईं। बरामद सामग्री की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। पुलिस ने मामले में आरोपी दिलीपसिंह (28) पुत्र जोरसिंह राजपूत निवासी श्रमिकपुरा को गिरफ्तार किया।

SI महावीर सिंह के अनुसार पूरी कार्रवाई मसूरिया क्षेत्र में की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने 20 से अधीन कार्टून बीड़ी के जब्त किए। मौके से पैकिंग मैटेरियल और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया- देसाई कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि उनके कंपनी के नाम से बाजार में बनाकर नकली बीड़ी के बंडल बेचे जा रहे हैं। इसी के आधार पर टीम ने मसूरिया क्षेत्र में कार्रवाई की। यहां एक मकान में नकली बीड़ी के बंडल और सामग्री जब्त की गई। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने