Poola Jada
Home » राजस्थान » राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्पेशल विमान से आएंगी जयपुर:1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में होंगी शामिल, शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्पेशल विमान से आएंगी जयपुर:1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में होंगी शामिल, शहर के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शुक्रवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर आएंगी। इस दौरान वे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के दौरे और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शहर में दोपहर बाद कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 1:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां से सड़क मार्ग से दोपहर 2:10 बजे सिविल लाइंस स्थित लोक भवन जाएंगी, जहां उनका तय कार्यक्रम रहेगा।

श्री राम कथा के समापन समारोह में होंगी शामिल

दोपहर 3:50 बजे लोक भवन से रवाना होकर शाम 4:20 बजे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा पहुंचेंगी। यहां रामानंद मिशन की ओर से आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में राष्ट्रपति शामिल होंगी। इसी कार्यक्रम के साथ तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में 8 जनवरी से चल रही श्रीराम कथा और महायज्ञ का समापन भी होगा।

महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना

हरमाड़ा में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन और आयोजन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए सामान्य ट्रैफिक रोका जाएगा।

इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान दोपहर बाद जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार-

  • न्यू सांगानेर रोड, एक्सप्रेस हाई-वे और सीकर रोड पर दोपहर बाद ट्रैफिक रोका जा सकता है।
  • इन सड़कों पर अपने वाहन पार्क नहीं करें।
  • अजमेर रोड से एक्सप्रेस हाई-वे की ओर जाने वाले भारी वाहन रिंग रोड का उपयोग करें।
  • सीकर रोड से आने वाले भारी वाहन टोडी मोड़ से पहले न्यू टीपी नगर होकर दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे की ओर जाएं।
  • दिल्ली रोड से अजमेर एक्सप्रेस हाई-वे की ओर आने वाले भारी वाहन चंदवाजी होकर दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर के रास्ते जाएं।
  • एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य जरूरी सेवाओं के वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति

कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 5:50 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पालम एयरपोर्ट, दिल्ली के लिए रवाना होंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट पर है और आम लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने