Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में जारी हो रहे फेक ट्रैफिक ई-चालान:मैसेज के जरिए भेज रहे लिंक, साइबर क्रिमिनल्स कर रहे फ्रॉड

राजस्थान में जारी हो रहे फेक ट्रैफिक ई-चालान:मैसेज के जरिए भेज रहे लिंक, साइबर क्रिमिनल्स कर रहे फ्रॉड

राजस्थान में फेक ट्रैफिक ई-चालान के जरिए साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। मोबाइल पर मैसेज में ई-चालान भरने का लिंक भेज साइबर फ्रॉड का शिकार बना रहे है। राजस्थान पुलिस की ओर से सतर्क रहने के लिए आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

डीआईजी विकास शर्मा ने बताया- राजस्थान पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ई-चालान की कार्रवाई की जाती है। ट्रैफिक ई-चालान को ही साइबर क्रिमिनल्स ने फ्रॉड का नया तरीका बना लिया है। साइबर क्रिमिनल्स आमजन के मोबाइल पर ट्रैफिक ई-चालान का मैसेज भेज रहे है। मैसेज में भेजे लिंक के जरिए ई-चालान भरने का दबाव बनाते है। ई-चालान पेमेंट का लिंक देखकर लोग उसे क्लिक कर देते है। लिंक खोलते ही वह फेक बेवसाइट पर पहुंच जाते है।

पेमेंट करते ही बैंक अकाउंट से रुपए निकल जाते है। मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। जिससे साइबर क्रिमिनल्स को प्राइवेट इंफोमेशन और ओटीपी तक पहुंच मिल जाती है। साइबर क्रिमिनल्स की ओर से नया फ्रॉड तरीका अपनाकर आमजन के बैंक अकाउंट खाली करने का प्रोग्राम बनाया गया है। आमजन के लिए एडवाइजरी जारी कर ऐसे लिंक पर क्लिक करने से बच सतर्क रहने को कहा गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने