Home » राजस्थान » राजस्थान में कल से फिर बदलेगा मौसम:हनुमानगढ़ में स्कूल बंद, सर्द हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में होगी बढ़ोतरी

राजस्थान में कल से फिर बदलेगा मौसम:हनुमानगढ़ में स्कूल बंद, सर्द हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में होगी बढ़ोतरी

राजस्थान में आमजन को आज से सुबह-शाम की तेज सर्दी से ​थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। 17 जनवरी से प्रदेश में उत्तरी हवा कमजोर होगी।

इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। इधर, सर्दी और कोहरे को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियों को 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

हनुमानगढ़ सबसे ज्यादा ठंडा

पिछले 24 घंटे में उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में गुरुवार सुबह हल्का कोहरा रहा और सर्द हवा चली। दिन में भी सर्द हवा का प्रभाव रहा, जिससे दिन में तेज सर्दी रही। सबसे ज्यादा ठंडा दिन हनुमानगढ़ में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ा दिन का तापमान

इधर, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में उत्तरी हवा का असर कम होने और तेज धूप रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 29.3, बाड़मेर में 29.7, जालौर में 27.2, जोधपुर में 28.2, अजमेर में 26.9, चित्तौड़गढ़ में 26.7, बीकानेर में 26.6, नागौर में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सुबह-शाम तेज सर्दी, पारा 10 डिग्री से नीचे

राज्य में कल सुबह-शाम तेज सर्दी रही। कल फलौदी, प्रतापगढ़ को छोड़कर शेष सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

सीकर के पास फतेहपुर में एक बार फिर तापमान जमाव बिंदु पर 0.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अलवर, सीकर में न्यूनतम तापमान 1-1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 2.3, करौली में 2, दौसा में 2.6, लूणकरणसर में 2.3, पाली में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में सर्द हवा और कोहरे का असर गंगानगर, हनुमानगढ़ और उनके आसपास के एरिया में 16 जनवरी को भी रहेगा।

वहीं, 17 जनवरी से सर्द हवा और कमजोर होगी और तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी, पश्चिमी भागों में एक्टिव होगा।

इसके असर से कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने