सीकर जिले के धोद गांव में गुरुवार देर रात पैंथर दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
सीकर जिले के धोद गांव में लोसल रोड पर रात करीब साढ़े 8 बजे पैंथर दिखाई दिया है। इसके बाद से लोगों में भय का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू करके पैंथर की तलाश तेज कर दी है। अभी पैंथर के धोद गांव से दीपपुरा गांव की तरफ जाने की सूचना है।

स्टूडेंट्स ने हॉस्टल वार्डन को दी सूचना धोद गांव में पैंथर नजर आया। अंबेडकर हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने सबसे पहले पैंथर देखा और पहले हॉस्टल वार्डन को फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। फिलहाल ऐहतियातन उपाय अपनाते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस और वन विभाग ने धोद गांव के आसपास के लोगों को समूह में रहने की अपील की है।
पैंथर का मूवमेंट धोद गांव से दीपपुरा की तरफ होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है।






