Home » राजस्थान » सीकर‌ के धोद गांव में दिखा पैंथर:पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर, रात के अंधेरे में सर्च अभियान शुरू

सीकर‌ के धोद गांव में दिखा पैंथर:पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर, रात के अंधेरे में सर्च अभियान शुरू

सीकर जिले के धोद गांव में गुरुवार देर रात पैंथर दिखाई दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। रात के अंधेरे में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

सीकर जिले के धोद गांव में लोसल रोड पर रात करीब साढ़े 8 बजे पैंथर दिखाई दिया है। इसके बाद से लोगों में भय का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू करके पैंथर की तलाश तेज कर दी है। अभी पैंथर के धोद गांव से दीपपुरा गांव की तरफ जाने की सूचना है।

ये फुटेज धोद गांव के अंबेडकर हॉस्टल के पश्चिम क्षेत्र का बताया जा रहा है।
ये फुटेज धोद गांव के अंबेडकर हॉस्टल के पश्चिम क्षेत्र का बताया जा रहा है।

स्टूडेंट्स ने हॉस्टल वार्डन को दी सूचना धोद गांव में पैंथर नजर आया। अंबेडकर हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने सबसे पहले पैंथर देखा और पहले हॉस्टल वार्डन को फिर पुलिस‌ को सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। फिलहाल ऐहतियातन उपाय अपनाते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस और वन विभाग ने धोद गांव के आसपास के लोगों को समूह में रहने की अपील की है।

पैंथर का मूवमेंट धोद गांव से दीपपुरा की तरफ होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

30 साल के युवक को नींद में आया हार्टअटैक, मौत:मुंबई से दोस्तों के साथ घूमने आया था राजस्थान, सुबह जगाया तो नहीं उठा

अजमेर में दोस्तों के साथ घूमने आए 30 साल के युवक को नींद में हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने