अजमेर की गंज थाना पुलिस ने बुआ के जेवरात हड़पने वाले भतीजे को गिरफ्तार किया है। शादी में बुआ द्वारा पहनने के लिए दिए गए गहने भतीजे ने लौटने से इनकार कर दिया था।
गंज थाना पुलिस गिरफ्तार भतीजे को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस आरोपी से गहने बरामदगी के प्रयास कर रही है।
गंज थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2025 को राजकंवर नाम की महिला की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पीड़ित महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसने अपने लाखों रुपए के जेवरात भतीजे की शादी में पहनने के लिए भाभी को दिए थे।
ASI ने बताया कि करीब 6 तोला सोना और 1 किलो चांदी थी। शादी के बाद बुआ ने अपने भतीजे तरुण से जेवरात मांगे तो देने से इनकार कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ASI ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए भोज गांव निवासी तरुण कुमार पुत्र शंकर लाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता का सगा भतीजा है। आरोपी से जेवरात बरामद करने के लिए पूछताछ जारी है।





