Home » राजस्थान » MDS यूनिवर्सिटी में अनियमितता को लेकर NSUI का प्रदर्शन:नकली नोट उड़ाए; कहा-छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं

MDS यूनिवर्सिटी में अनियमितता को लेकर NSUI का प्रदर्शन:नकली नोट उड़ाए; कहा-छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं

अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं से जंचवाई जा रही उत्तरपुस्तिकाओं सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित घारू के नेतृत्व में कार्यकर्ता मेन गेट पर एकत्रित हुए और नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से यूनिवर्सिटी के गेट को बंद कर उस पर चढ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। बाद में नकली नोट उड़ाकर प्रदर्शन किया।

इन मांगों को लेकर कर रहे विरोध

  • वायरल वीडियो की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जाँच तुरंत करवाई जाए।
  • दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
  • परीक्षा कॉपियों की जाँच केवल योग्य एवं अधिकृत परीक्षकों से ही कराई जाए।
  • भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाया जाए।
  • जिन छात्रों के परिणाम प्रभावित हुए हैं, उनके साथ न्याय सुनिश्चित किया जाए।
मेन गेट कर प्रदर्शन किया, पुलिस पहुंची।
मेन गेट कर प्रदर्शन किया, पुलिस पहुंची।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता मेन गेट पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता मेन गेट पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एमडीएस यूनिवर्सिटी की आंसर शीट को लेकर लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन जांच की बात कही।
एमडीएस यूनिवर्सिटी की आंसर शीट को लेकर लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन जांच की बात कही।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार