जोन-11 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बान्यावाली, पवालियां, डिग्गी रोड़, जिला जयपुर में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई डामर-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर, निर्माणाधीन ढ़ांचा व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम वाटिका, निमड़ी रोड़, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम भाटेड़़, जिला जयपुर में करीब 03 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, ट्रीगार्ड लगाकर व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तिकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

जोन-17 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम रामपुरा, सेवापुरा, जिला जयपुर में करीब 04 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से प्रारिम्भक स्तर पर ही ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जोन-10 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित इन्द्रगढ़, जमवारामगढ़, जिला जयपुर के खसरा नं. 658 में आम रास्तें पर अतिक्रमण कर पिछले 20 वर्षो से बने लेटबाथ, टीनशेडनुमा कोठरी, बाउण्ड्रीवाल, मलबा इत्यादि डालकर आम रास्तें को अवरूद्ध कर अतिक्रमण किये जाने पर स्थानीय ग्रामीणों में आपसी विवाद था। लोगो को समझाईश की गई मौके पर जोन की टीम के साथ चिन्हीकरण कर गांवों के लोगों की मौजुदगी में ही आम रास्तें में आ रहे अतिक्रमणों को आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर रास्तें को सुगम/सूचारू करवाया गया ग्रामीणों ने रास्ता सुगम होने पर खुशी जाहीर की है।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, 14, 17, 10 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।






