जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जयपुर-दिल्ली रूट की दो फ्लाइट्स को अलग-अलग कारणों से कैंसिल कर दिया गया है।
इसमें एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस की एक-एक फ्लाइट शामिल है। फ्लाइट्स के कैंसिल होने से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स का ट्रैवल प्लान प्रभावित हो रहा है।
दरअसल, एयर इंडिया एयरलाइंस की जयपुर से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होने वाली फ्लाइट AI-1844 को गणतंत्र दिवस समारोह के चलते कैंसिल किया गया है। इंडिया एयरलाइंस से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह फ्लाइट कल (बुधवार) से 26 जनवरी तक ऑपरेट नहीं की जाएगी।
इस फ्लाइट को दिल्ली में गणतंत्र दिवस से जुड़े सुरक्षा और एयर ट्रैफिक प्रतिबंधों के कारण कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।

ऑपरेशनल रीजन की वजह से कैंसिल
वहीं इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर से सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E- 130 को भी 26 जनवरी तक कैंसिल कर दिया गया है। एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट कैंसिल करने की वजह ऑपरेशनल रीजन बताई गई है। इससे रोजाना दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी उठानी पड़ रही है।
यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक फ्लाइट्स का विकल्प
फ्लाइट्स कैंसिल होने से खासतौर पर बिजनेस ट्रैवलर्स, सरकारी काम से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स और कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वालों पर असर पड़ा है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइंस की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जरूर कन्फर्म कर लें। वहीं एयरलाइंस की ओर से कुछ यात्रियों को रिफंड या वैकल्पिक फ्लाइट्स का विकल्प भी दिया जा रहा है।






