Home » राजस्थान » जयपुर में बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग, VIDEO:बाउंसर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई थी गोलियां, दो युवक गिरफ्तार

जयपुर में बर्थडे पार्टी में हवाई फायरिंग, VIDEO:बाउंसर की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई थी गोलियां, दो युवक गिरफ्तार

जयपुर में बर्थ-डे पार्टी में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पार्टी के दौरान लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवा में गोलियां चलाई गईं। वीडियो सामने आने के बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस ने मामले में दो युवकों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त किया है।

डीसीपी (वेस्ट) हनुमान सहाय ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी रियासत अली (39) निवासी टैगोर नगर नाहरी का नाका शास्त्री नगर और शहजाद खान (29) निवासी संजय नगर-डी झोटवाड़ा को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपी रियासत अली ने दादा के नाम लिए आर्म्स लाइसेंस को अपने नाम ट्रांसफर करवा रखा है। वह हथियारबंद बाउंसर की जॉब करता है।

उसके साथी शहजाद खान के खिलाफ दो क्रिमिनल केस दर्ज है। पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो शेयर किया जा रहा है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की।

बर्थडे पार्टी में पिस्तौल से हवाई फायरिंग की थी.
बर्थडे पार्टी में पिस्तौल से हवाई फायरिंग की थी.
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाल रखे।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डाल रखे।

हथियारों के वीडियो से दहशत

ASI राम सिंह की जांच में सामने आया कि साल-2021 में झोटवाड़ा के रैगर मोहल्ला में एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की गई थी। फायरिंग में यूज रिवाल्वर रियासत अली की लाइसेंसी है। लाइसेंसी रिवाल्वर से उसके साथ शहजाद खान ने हवाई फायर किए थे।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दहशत फैलाने के कई वीडियो अपलोड मिले। पुलिस की ओर से कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को सोमवार रात अरेस्ट किया गया। जिनके कब्जे से हर्ष फायरिंग में यूज लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार