जयपुर की होटल में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी होने के कारण शादीशुदा युवक से उसकी बातचीत होती थी। डरा-धमकाकर आरोपी पड़ोसी ने मिलने बुलाकर उसके साथ देहशोषण किया। बजाज नगर थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी शादीशुदा पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी युवक को मंगलवार रात अरेस्ट किया है।
पुलिस ने बताया- बजाज नगर की रहने वाली 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके पड़ोस में आरोपी युवक अपनी पत्नी के साथ रहता है। पड़ोसी होने के कारण अक्सर उसकी पत्नी से बातचीत होती थी। उसी के कारण आरोपी पड़ोसी का भी घर पर आना-जाना था। आरोप है कि करीब 5 महीने पहले आरोपी पड़ोसी ने डरा-धमकाकर उसके मिलने के बहाने बुलाया। मिलने जाने पर नाबालिग लड़की को एक होटल में ले गया।
विरोध करने के बाद भी आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया। धमकी देकर तीन-चार बार होटल में बुलाकर देहशोषण किया। मना करने पर मारने की धमकी देने लगा। टॉर्चर से परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवा उसके बयान दर्ज किए। पुलिस ने मंगलवार रात दबिश देकर आरोपी पड़ोसी को धर-दबोचा।





