Home » राजस्थान » रोडवेज कंडक्टर भर्ती में सीकर का योगेश टॉपर:प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए तैयारी की, आर्या स्कूल में हुआ स्वागत

रोडवेज कंडक्टर भर्ती में सीकर का योगेश टॉपर:प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हुए तैयारी की, आर्या स्कूल में हुआ स्वागत

सीकर जिले में बैद की ढाणी निवासी योगेश कुमावत ने राजस्थान रोडवेज कंडक्टर सीधी भर्ती परीक्षा में राजस्थान टॉप किया है। योगेश पिछले 7 साल से सरकारी सर्विस की तैयारी कर रहे थे। योगेश अभी सीकर जिले के आर्या स्कूल रानोली में फिजिक्स के टीचर हैं। योगेश का सलेक्शन होने पर आर्या स्कूल और बैद की ढाणी में खुशी का माहौल है। आर्या स्कूल के डायरेक्टर ताराचंद सैनी समेत स्टाफ सदस्यों ने योगेश को बधाई दी है।

राजस्थान टॉपर योगेश कुमावत के पिता बिड़दी चंद कुमावत साधारण परिवार से हैं। योगेश ने बताया- राजस्थान में अभी कई विभागों में भर्ती निकल रही है। लेकिन स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के साथ ही संबंधित भर्ती के विभाग से जुड़ी समसामयिक घटनाओं का भी ध्यान रखना होगा। पिछले एक साल में परीक्षाओं का पैटर्न भी बदला है।

मेहनत करने वाले अपेयरेंट्स के लिए सरकारी सर्विस में चयन का अभी अच्छा मौका है। योगेश का सलेक्शन होने पर आर्या स्कूल और बैद की ढाणी में स्वागत-सम्मान किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार