अजमेर के जनाना रोड पर मंगलवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। यहां नीरजा मोदी स्कूल की बस और सिटी बस के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हालांकि, हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर सहित चार सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में उस समय कोई भी स्कूली बच्चा सवार नहीं था, वहीं सिटी बस में भी यात्रियों की संख्या कम थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दे दी गई छुट्टी
हादसे की सूचना मिलते ही क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई।

नीरजा मोदी की स्कूल बस और सिटी बस में भिड़ंत
क्रिश्चियनगंज थाने के कॉन्स्टेबल रामनिवास ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिटी बस दौराई से जनाना की ओर जा रही थी, जबकि नीरजा मोदी स्कूल की बस जनाना से सिटी की तरफ आ रही थी। इसी दौरान रावत रेस्टोरेंट के पास दोनों बसों में भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बसों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।






