अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में युवती का मोबाइल हैक कर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर मोबाइल हैक किया।
दो लाख के आइटम खरीदे
ठगों के द्वारा बाद में उसके क्रेडिट कार्ड से दो आईफोन और एक डबलडोर फ्रिज सहित एक प्लेस्टेशन गेम खरीद लिया। करीब 2 लाख की खरीदारी की गई। युवती की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा
गंज थाना पुलिस के अनुसार रघुनाथ भवन गंज निवासी अनीता कंवर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसे कॉल ICICI बैंक से आया था। कॉलर के द्वारा क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उसके आधार कार्ड मांग कर उसका फोन हैक कर लिया।
दो आईफोन और एक डबल डोर फ्रिज खरीदा
पीड़ित ने बताया कि ठगों के द्वारा उसके ICICI दो क्रेडिट कार्ड से फर्जी ट्रांजैक्शन कर दो आईफोन और एक डबल डोर फ्रिज के साथ एक प्लेस्टेशन गेम खरीद लिया। जैसे ही उसे इसकी जानकारी लगी तो उसने अपने सारे कार्ड ब्लॉक करवा दिए।
इसकी शिकायत उसके द्वारा फ्लिपकार्ट को भी की गई। पीड़ित ने बताया कि कम्प्लेन के बाद भी फ्लिपकार्ट ने दो आईफोन की डिलीवरी कर दी गयी। करीब 2 लाख की उसके साथ धोखाधड़ी हुई। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।






