Home » राजस्थान » उदयपुर में यूडी टैक्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई:4 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी पर लगाए ताले; कई व्यापारियों ने 89 लाख रुपए कराए जमा

उदयपुर में यूडी टैक्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई:4 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी पर लगाए ताले; कई व्यापारियों ने 89 लाख रुपए कराए जमा

उदयपुर में बकाया यूडी टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम ने अब तेवर कड़े कर लिए हैं। निगम की टीम सोमवार को पूरे दलबल के साथ सड़क पर उतरी और उन दुकानदारों पर कार्रवाई की, जो लंबे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे।

निगम कमिश्नर अभिषेक खन्ना के आदेश पर टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 4 बड़ी दुकानों और शोरूम (कॉमर्शियल प्रॉपर्टी) को सील कर दिया। निगम टीम ने सब जगह सील लगा दी। इन चारों प्रॉपर्टी पर लगभग 89 लाख रुपए से अधिक का यूडी टैक्स बकाया है।

इन जगहों पर हुई कार्रवाई निगम की टीम सबसे पहले अम्बामाता स्कीम पहुंची और वहां ‘टखमण 28 आर्ट सेंटर’ को सील किया। इसके बाद नीमच खेड़ा के ‘LTV 007’ और राड़ा जी चौराहे पर बने ‘वैदेही फूड प्लाजा’ पर भी ताला जड़ दिया गया। टीम ने बीएन कॉलेज के सामने स्थित ‘चंद्रा मोटर्स’ पर भी टैक्स नहीं भरने की वजह से कार्रवाई की। राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर ने बताया- इन सभी को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन इन्होंने पैसा जमा नहीं कराया।

टीम को देखते ही रुपए कराए जमा नगर निगम की कार्रवाई का डर ऐसा था कि कुछ दुकानदारों ने टीम देखते ही तुरंत बकाया चुका दिया। टाउन हॉल के पास स्थित ‘ग्रेट स्टेन शॉप’ और हिरण मगरी के ‘सिद्धि विनायक पार्क’ में एक दुकान पर जब टीम ताला लगाने पहुंची, तो उन्होंने मौके पर ही पूरा टैक्स जमा करा दिया। रुपए मिलने के बाद निगम ने उन्हें राहत दे दी।

कार्रवाई में चरक मार्ग, अंबामाता स्कीम स्थित टखमन-28 आर्ट सेंटर को सील किया। इस पर 24 लाख 44 हजार 282 रुपए का यूडी टैक्स बकाया बताया गया। इसी तरह नीमचखेड़ा ट्रेजर टाउन स्थित एलटीवी-007 पर 57 लाख 8 हजार 866 रुपए बकाया होने के चलते ताले लगाए गए। राड़ाजी चौराहा, अंबामाता स्थित वैदेही फूड प्लाजा पर 4 लाख 31 हजार 999 रुपए और बीएन कॉलेज के सामने सेवाश्रम क्षेत्र स्थित चंद्रा मोटर्स पर 3 लाख 44 हजार 99 रुपए का बकाया बताते हुए निगम ने इन संपत्तियों को सील किया।

31 मार्च तक छूट, फिर होगी सील कमिश्नर अभिषेक खन्ना ने कहा- बार-बार नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करवाने वाले लोगों को अब रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सरकार टैक्स में भारी छूट दे रही है। अगर दुकानदार इस छूट का फायदा उठाकर अपना हाउस टैक्स और यूडी टैक्स जमा नहीं करते हैं, तो उनकी प्रॉपर्टी सील भी की जा सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार