भीलवाड़ा की गांधीनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे शहर में हुई अन्य बाइक चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
यह था पूरा मामला
गांधीनगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि 14 जनवरी को गांधीनगर निवासी जितेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह 2 जनवरी को अपने परिवार के साथ संतोषी माता मंदिर दर्शन के लिए गया था। मंदिर परिसर के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की थी। दर्शन के बाद जब वह वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब मिली।
मंदिर के बाहर से उड़ाई बाइक
जितेंद्र सिंह ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदिग्धों की गतिविधियों का रूट चार्ट तैयार किया। सूचना एकत्र करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसे दबोच लिया।
आरोपी ने कबूली चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है।
पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दीपक सिंह (22) पुत्र दिलीप सिंहनिवासी निवासी गायत्री नगर, चपरासी कॉलोनी, गांधीनगर, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।
गांधीनगर पुलिस आरोपी से डिटेल पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में शहर और आसपास के इलाकों में हुई अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।





