भीलवाड़ा में नेशनल हाईवे 758 पर ढेलाणा चौराहा के पास सोमवार देर रात एक ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रेलर भीलवाड़ा से सवाईपुर की ओर जा रहा था।
हादसे में ड्राइवर और खलासी घायल हो गए, जो आपस में सगे भाई हैं। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से सवाईपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और जांच शुरू की।

ढेलाणा चौराहा के पास हुआ हादसा
यह मामला कोटड़ी थाना क्षेत्र के सवाईपुर ढेलाणा का है। सोमवार देर रात भीलवाड़ा से सवाईपुर की ओर जा रहा ट्रेलर नेशनल हाईवे 758 पर ढेलाणा चौराहा के पास अचानक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर की मदद
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते ड्राइवर और खलासी अंदर फंसे हुए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों को बाहर निकाला।

108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया
सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सवाईपुर हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
नींद की झपकी से हादसे की आशंका
सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने हाईवे पर यातायात को सुचारु कराया। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर को नींद की झपकी आना हादसे का कारण माना जा रहा है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






