Home » राजस्थान » जोधपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:मनरेगा बचाओ महासंग्राम पदयात्रा निकाली, प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीएम के मुंह पर फैंका ज्ञापन

जोधपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:मनरेगा बचाओ महासंग्राम पदयात्रा निकाली, प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीएम के मुंह पर फैंका ज्ञापन

जोधपुर में आज राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से मनरेगा बचाओ महासंग्राम पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ता ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर को गेट पर आकर ज्ञापन देने की मांग की थी।

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच SDM पंकज जैन ज्ञापन लेने पहुंचे, लेकिन पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में विधायक अभिमन्यु पूनिया ने ज्ञापन फाड़कर एसडीएम के मुंह पर फैंक दिया।

दरअसल, आज यूथ कांग्रेस की ओर से मनरेगा बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे राजीव गांधी सर्किल नई सड़क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल यात्रा निकाली गई। जिसमें यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। इसमें प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया भी शामिल हुए।

रैली के रूप में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचे। इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से बहस हो गई। पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया। पुलिस ने कहा कि एसडीएम ज्ञापन लेने के लिए बाहर आ जाएंगे। करीब 1 घंटे तक गहमागहमी होती रही। फिर भी एसडीएम बाहर नहीं आए तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया।

ज्ञापन फाड़कर एसडीएम के मुंह पर फैंका

नारेबाजी के दौरान एसडीएम पंकज जैन कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेने के लिए बाहर आए तो वे नाराज हो गए। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने ज्ञापन को फाड़कर एसडीएम के मुंह पर फैंक दिया। जहां पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि…

QuoteImage

जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक घंटे तक ज्ञापन देने के लिए उन्हें पुलिस ने बाहर बिठा दिया। उन्हें बताया गया कि SDM पंकज जैन ज्ञापन लेने बाहर आएंगे, लेकिन एक घंटे तक भी वो बाहर नहीं आए। कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू किया तब पंकज जैन चैंबर से बाहर आए।

QuoteImage

यूथ कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तैयार किया गया था। ज्ञापन में मनरेगा में की गई बजट कटौती वापस लेने की मांग की गई। इसके अलावा मजदूरों को समय पर पूर्ण भुगतान देने, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के अधिकार बहाल करने, योजना में मौजूद सभी खामियों को दूर करने सहित सभी आधिकारिक दस्तावेजों में महात्मा गांधी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित रखने की मांग की गई थी। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार