दुबई से जयपुर आ रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट में पैसेंजर ने हंगामा कर दिया। क्रू के साथ दुर्व्यवहार किया। क्रू की शिकायत के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग होते ही सिक्योरिटी स्टाफ ने पैसेंजर को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना मंगलवार सुबह फ्लाइट संख्या SG – 58 की है। फ्लाइट सुबह करीब 10 बजकर 16 मिनट पर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची।

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान एक पैसेंजर ने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके निर्देशों का पालन करने से इनकार करते हुए फ्लाइट में ही हंगामा शुरू कर दिया।
क्रू ने पैसेंजर को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पैसेंजर का व्यवहार नहीं सुधरा, जिसके बाद मामले की सूचना एयरलाइन अधिकारियों को दी गई।
फ्लाइट के जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही स्पाइसजेट एयरलाइंस के सिक्योरिटी स्टाफ को सतर्क कर दिया गया। एयरलाइन क्रू की शिकायत के आधार पर सिक्योरिटी स्टाफ ने संबंधित यात्री को फ्लाइट से नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
एयरपोर्ट थाना पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं एयरलाइन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






