Home » राजस्थान » RSSB के दो कर्मचारी अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ा रहे थे:तीन भर्ती परीक्षाओं में 38 लोगों की सरकारी नौकरी लगवाई, महिला समेत 5 गिरफ्तार

RSSB के दो कर्मचारी अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ा रहे थे:तीन भर्ती परीक्षाओं में 38 लोगों की सरकारी नौकरी लगवाई, महिला समेत 5 गिरफ्तार

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए OMR शीट में नंबर बढ़ाने वाली गैंग का खुलासा किया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के तकनीकी प्रमुख सहित 5 लोगों को एसओजी ने अरेस्ट किया है। जो तीन भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर 38 अभ्यर्थियों की सरकारी नौकरी लगा चुके हैं।

एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- मामले में संजय माथुर, प्रवीण गंगवाल, शादान खान, विनोद कुमार गौड़ व पूनम माथुर को अरेस्ट किया गया है। संजय माथुर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के तत्कालीन उपनिदेशक (सिस्टम एनालिस्ट) है। प्रवीण गंगवाल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के प्रोग्रामर हैं। दोनों आरोपी पूरी OMR शीट्स की स्कैनिंग एवं परीक्षा परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया के प्रभारी थे।

इन दोनों ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए स्कैनिंग टीम एवं आउटसोर्स फर्म के कर्मचारी शादान खान और विनोद कुमार गौड़ के साथ मिलीभगत की। अपने परिचित अभ्यर्थियों को अवैध लाभ पहुंचाने और लाखों रुपए कमाने के लिए तीन भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा कर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों की गवर्नमेंट जॉब लगावाई। इस मामले में अभ्यर्थी पूनम माथुर को भी अरेस्ट किया गया है। पूनम के 63 अंक आए थे, जबकि OMR में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा परिणाम में 182 अंक दिखाए गए।

इन भर्तियों मे फर्जीवाड़ा किया गया

DIG परिस देशमुख ने बताया- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सुपरवाईजर (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा-2018, प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा-2018 और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा-2018 आयोजित की गई थी। इन तीनों भर्ती परीक्षाओं में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किया गया।

इन तीनों भर्ती परीक्षाओं में कुल 3212 पदों के लिए 9 लाख 40 हजार 38 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। साल 2019 में परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए OMR शीट्स की स्कैनिंग और डाटा प्रोसेसिंग का गोपनीय काम आउटसोर्स फर्म ‘राभव लिमिटेड, नई दिल्ली’ को सौंपा गया था।

एसओजी की गिरफ्त में फर्जीवाड़े के पांचों आरोपी।
एसओजी की गिरफ्त में फर्जीवाड़े के पांचों आरोपी।

38 अभ्यार्थियों को फायदा पहुंचाया

जांच में सामने आया कि फर्म के कर्मचारियों की ओर से OMR शीट्स की स्कैनिंग के बाद कम्प्यूटर सिस्टम में डाटा से छेड़छाड़ कर चुनिंदा अभ्यर्थियों के नंबरों में फर्जीवाड़ा कर फोटोशॉप सॉफ्टेवयर के जरिए गलत तरीके से बढ़ोतरी की गई। इससे अयोग्य अभ्यर्थियों को चयनित कराया गया। बोर्ड की ओर से मूल OMR शीट्स की दोबारा स्कैनिंग कराने पर परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी पाई गई। एसओजी प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि 38 अभ्यार्थियों के वास्तविक अंकों से फर्जीवाड़ा कर उनको फायदा पहुंचाया गया है।

ऐसे अधिकारियों तक पहुंची एसओजी

एसओजी को भर्ती परीक्षाओं की जांच के दौरान पता चला कि OMR शीट्स में फर्जीवाड़ा कर कई अभ्यर्थियों को जॉब लगाई गई है। जांच के दौरान सामने आया कि डाटा प्रोसेसिंग का गोपनीय काम आउटसोर्स फर्म ‘राभव लिमिटेड, नई दिल्ली कर रही थी। इसके दो कर्मचारी विनोद और शादान फर्जीवाड़े में शामिल है। एसओजी की ओर से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन परीक्षाओं में राजस्थान चयन बोर्ड के बिना अधिकारी के सहयोग के बिना फर्जीवाड़ा नहीं हो सकता। एसओजी की ओर से जांच का दायरा बढ़ाया गया। एसओजी की टीम को लिंक मिला कि राजस्थान चयन बोर्ड के अधिकारियों के जरिए एक अभ्यर्थी के नाम की स्लीप नंबर बढ़ाने के लिए भेजी गई थी।

एसओजी की ओर से अभ्यर्थी पूनम माथुर को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद राजस्थान चयन बोर्ड में रिश्तेदार उपनिदेशक संजय माथुर नाम सामने आया। इसके साथ ही प्रोगामर प्रवीण गंगवाल के शामिल होने का पता चला। एसओजी की ओर से अग्रिम कार्रवाई कर दोनों अफसरों को अरेस्ट किया गया।

उत्तर प्रदेश में STF ने था पकड़ा

एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- आउटसोर्स फर्म राभव लिमिटेड नई दिल्ली में है। जिसकी पूरी वर्किंग उत्तर प्रदेश से संचालित होती है। राजस्थान में भर्ती परीक्षा के दौरान इन्होंने कैंडिडेट से कैश कलेक्शन किया। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ जाते समय STF उत्तर प्रदेश ने कार्रवाई कर इन्हें पकड़ा। उनके कब्जे से 60 लाख रुपए और कुछ नाम मिले थे, जो इस भर्ती में शामिल थे। पुलिस की ओर से गोमती नगर थाने में प्रकरण दर्ज कर कैश और कैंडिडेट के नाम के डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए गए थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से अपने स्तर पर जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार