Home » राजस्थान » गिदाणी में युवक ने खेत में की खुदकुशी:2-3 दिनों से अपने घर से लापता था, परिजन बोले- मानसिक रूप से अस्वस्थ

गिदाणी में युवक ने खेत में की खुदकुशी:2-3 दिनों से अपने घर से लापता था, परिजन बोले- मानसिक रूप से अस्वस्थ

मोजमाबाद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिदाणी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गिदाणी निवासी लक्ष्मण बैरवा (पुत्र छितरमल बैरवा) बीते दो-तीन दिनों से अपने घर से लापता था। उनका शव सोमवार को गिदाणी-मोजमाबाद रोड पर एक खेत की मेड़ के पास पेड़ से लटका हुआ मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और बिचून सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने शव को अपने सुपुर्द लेने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के छोटे भाई गोविंद बैरवा ने बताया कि लक्ष्मण मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और मानसिक रोग से पीड़ित थे। इसी कारण परिवार को किसी पर कोई संदेह नहीं है और वे कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहते। पुलिस ने मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार