मोजमाबाद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिदाणी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गिदाणी निवासी लक्ष्मण बैरवा (पुत्र छितरमल बैरवा) बीते दो-तीन दिनों से अपने घर से लापता था। उनका शव सोमवार को गिदाणी-मोजमाबाद रोड पर एक खेत की मेड़ के पास पेड़ से लटका हुआ मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और बिचून सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। उन्होंने शव को अपने सुपुर्द लेने की इच्छा जताई, जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के छोटे भाई गोविंद बैरवा ने बताया कि लक्ष्मण मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और मानसिक रोग से पीड़ित थे। इसी कारण परिवार को किसी पर कोई संदेह नहीं है और वे कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहते। पुलिस ने मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।






