Poola Jada
Home » राजस्थान » भरतपुर में एग्जाम से पहले कलावे और जेवर निकाले:11 सेंटर पर 2761 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, पिछले 3 दिनों से कम उपस्थिति

भरतपुर में एग्जाम से पहले कलावे और जेवर निकाले:11 सेंटर पर 2761 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, पिछले 3 दिनों से कम उपस्थिति

भरतपुर में मंगलवार को शिक्षक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। जिले के 11 परीक्षा सेंटरों पर कुल 2761 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। पहली पारी सुबह शुरू हुई, जबकि दूसरी पारी दोपहर बाद शुरू हुई। पिछले तीन दिनों की तुलना में आज अभ्यर्थियों की संख्या कम रही। अधिकतर अभ्यर्थी जयपुर और धौलपुर रूट से भरतपुर पहुंचे।

पहली पारी में 4 सेंटर पर परीक्षा

पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई, जो 12 बजकर 30 मिनट पर ख़त्म हुई। पहली पारी में 4 परीक्षा सेंटरों पर 1158 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। परीक्षा केंद्रों पर एंट्री सुबह 8 बजे से शुरू की गई और 9 बजे एंट्री बंद कर दी गई।

दूसरी पारी में 7 सेंटर पर होंगे 1603 अभ्यर्थी

दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजकर 30 मिनट पर ख़त्म हुआ। दूसरी पारी के लिए 7 सेंटर निर्धारित किए गए थे। जहां 1603 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों की एंट्री दोपहर 1 बजे से शुरू 1 बजे से हुई और दोपहर 2 बजे एंट्री बंद कर दी गई।

महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग करते कर्मचारी।
महिला अभ्यर्थियों की चेकिंग करते कर्मचारी।

वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ हुई एंट्री

परीक्षा सेंटर में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को सेंटर में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर हर स्तर पर निगरानी रखी गई।

हाथ के कलावे और मेटल की चीजें निकलवाई

परीक्षा सेंटर में एंट्री से पहले सभी अभ्यर्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। अभ्यर्थियों के हाथ के कलावे और मेटल की चीजें निकलवा ली गई। महिला अभ्यर्थी की चेकिंग के लिए सभी सेंटर पर बूथ बनाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। सतर्कता दल भी सभी सेंटर पर नजर बनाए हुए हैं।

अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा सेंटर के बाहर खड़े हुए।
अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा सेंटर के बाहर खड़े हुए।

पुलिस और सतर्कता दल तैनात

सभी परीक्षा सेंटरों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही सतर्कता दल भी लगातार निगरानी बनाए हुए थे। ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक कर सेंटर में दी गई एंट्री।
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र चेक कर सेंटर में दी गई एंट्री।

सेंटर के बाहर इंतजार करते दिखे परिजन

परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के परिजन सेंटर के बाहर खड़े नजर आए। सुरक्षा कारणों से उन्हें परीक्षा परिसर से दूर ही रोका गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार