Home » राजस्थान » पुलिस कार्मिकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक

पुलिस कार्मिकों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक

राजस्थान पुलिस के जवानों और उनके परिवारों की सेहत व मानसिक तंदुरुस्ती को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण डॉ. प्रशाखा माथुर और डीआईजी पर्सनल डॉ कुंवर राष्ट्रदीप की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में प्रदेशभर की पुलिस यूनिटों के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।
40 प्लस पुलिसकर्मियों की सेहत पर विशेष फोकस
बैठक में डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स एवं स्टाफ पुलिस वेलफेयर की सबसे पहली कड़ी के रूप में कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 40 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का अनिवार्य रूप से मासिक और वार्षिक शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए डॉ. सुनील पुनिया (नोडल अधिकारी, पुलिस मुख्यालय) को डेटा संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तनाव रोकने के लिए होगी काउंसलिंग
बैठक में सभी जिला यूनिटों के डॉक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्तर पर जवानों की नियमित काउंसलिंग करें। मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जवानों के तनाव को कम करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

निजी अस्पतालों के साथ मिलकर लगेंगे हेल्थ कैंप
एडीजी डॉ. प्रशाखा माथुर ने डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को जिला स्तर पर निजी अस्पतालों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर हेल्थ कैंप और शिविरों का आयोजन किया जाए, ताकि पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।

प्रमुख दिशा-निर्देश और लक्ष्य:

वैक्सिनेशन: पुलिसकर्मियों के परिवार और उनके बच्चों के वैक्सिनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अद्यतन रिपोर्ट: वर्ष 2025-26 (मार्च 2026 तक) का संपूर्ण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड तैयार कर 31 मार्च 2026 तक पुलिस मुख्यालय को भिजवाने के आदेश दिए गए हैं।
उपस्थिति: इस बैठक में विभिन्न जिलों और यूनिटों के कुल 39 डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया।
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों, उनके परिजनों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कल्याण विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वस्थ पुलिस बल ही एक सुरक्षित समाज का निर्माण कर सकता है।
————-

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार