Home » राजस्थान » कांग्रेस सरकार ने चोरों को ही थानेदार बनाकर युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़-अरुण चतुर्वेदी

कांग्रेस सरकार ने चोरों को ही थानेदार बनाकर युवाओं के भविष्य से किया खिलवाड़-अरुण चतुर्वेदी

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हुई, जिससे युवाओं के साथ धोखा हुआ और योग्य अभ्यर्थियों को बाहर कर अयोग्यों को जगह दी गई।
चतुर्वेदी ने हाल ही में एसओजी द्वारा उजागर किए गए प्रकरणों का जिक्र करते हुए विस्तार से बताया कि कांग्रेस सरकार के समय निकली तीन भर्तियों कृषि पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक एवं महिला सुपरवाइजर में ओएमआर शीट बदलकर किस प्रकार धांधली की गई I उन्होंने कहा, 15 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश में 61.50 लाख रुपये के साथ अभियुक्त पकड़े गए और एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन कांग्रेस सरकार ने 5 साल तक कोई कार्यवाही नहीं की, सिर्फ लीपा-पोती की गई।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह मामला एसओजी को सौंपा गया, जिसके बाद जांच तेज हुई, प्रभावी कार्यवाही करते हुए कई गिरफ्तारियां की गईं। कांग्रेस के समय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की जांच समिति में खुद चोरों को थानेदार बना दिया गया । चतुर्वेदी ने जोर देकर कहा, कांग्रेस शासन में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए, 133 प्रकरण दर्ज हुए, लेकिन किसी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्पष्ट है यह सब बड़े लोगों के संरक्षण में हुआ था। वहीं, हमारी सरकार में कांग्रेस शासन में हुए पेपर लीक से जुड़े 428 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एसआई परीक्षा अनियमितताओं में 138 लोग गिरफ्तार हुए I
चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद 326 परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं, जिनमें से एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। हमारी सरकार ने पारदर्शिता से कार्य किया, वर्ष भर का कैलेंडर एक साथ जारी किया और एक लाख भर्तियों का कैलेंडर युवाओं की तैयारी के लिए एक साथ निकाला।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से स्पष्टीकरण मांगा कि पार्टी मुखिया और पूर्व शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने इन मामलों में कार्यवाही क्यों नहीं की? आरपीएससी के सदस्य तक इसमें शामिल थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भी कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और पेपर लीक पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। 5 साल तक जांच को दबाया गया और अब उन्हें ऐसे मामलों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। सभी कार्यवाहियां हमारी सरकार की पहल पर हुई हैं। डोटासरा को जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार में यह सब क्यों नहीं हुआ?
भाजपा की सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई हुई है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, कैलाश मेघवाल एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक मौजूद रहे I
प्रभारी भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार