मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जयपुर जिले में शुक्रवार, दिनांक 23 जनवरी 2026 से ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारंभ हुआ। प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी संबंधित विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गिरदावर सर्किल की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर योजनाओं का प्रभावी,पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
24 जनवरी को इन स्थानों पर होंगे शिविर
24 जनवरी 2026 को सांगानेर के पंचायत भवन महापुरा में, लआमेर में ग्राम पंचायत भवन कूकस में, लरामपुरा डाबड़ी के पंचायत भवन राधाकिशनपुरा में, बस्सी के पंचायत भवन पाटन में, चाकसू की ग्राम पंचायत तामड़िया एवं गरुड़वासी में,माधोराजपुरा के पंचायत भवन हरसूलिया में,चौमूं के पंचायत कार्यालय किशनपुरा में,शाहपुरा के अटल सेवा केन्द्र अमरसर में,सांभर लेक के अटल सेवा केन्द्र काजीपुरा में, जमवारामगढ़ में पटवार कार्यालय नायला एवं ग्राम पंचायत भवन रायसर में, किशनगढ़ रेनवाल के पंचायत भवन भैंसलाना में, दूदू के अटल सेवा केन्द्र गैजी में,मौजमाबाद के पंचायत भवन गंगाती कलां में,फागी के पंचायत भवन मंडोर में तथा जोबनेर के पंचायत कार्यालय आसलपुर में ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन होगा।
25 जनवरी को इन स्थानों पर होंगे शिविर
25 जनवरी 2026 को सांगानेर के आईटी केन्द्र ठिकरिया में,बस्सी के पंचायत मुख्यालय लालगढ़ में,चाकसू की ग्राम पंचायत काठावाला एवं रूपाहेड़ी कलां में,चौमूं के पंचायत कार्यालय निन्दौला में, सांभर लेक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरडोटी में, जमवारामगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूज एवं ग्राम पंचायत भवन भावनी में, किशनगढ़ रेनवाल के पंचायत भवन पचकौड़िया में, फागी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमेड़ा में तथा जोबनेर के पंचायत कार्यालय खेजड़ावास में ग्राम उत्थान शिविर का आयोजन किया जाएगा।






