Home » राजस्थान » गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित हुए ग्राम उत्थान शिविर किसानों, पशुपालकों तक पहुंची योजनाओं की सीधी सौगात

गिरदावर सर्किल स्तर पर आयोजित हुए ग्राम उत्थान शिविर किसानों, पशुपालकों तक पहुंची योजनाओं की सीधी सौगात

‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026’ के सफल आयोजन एवं योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज 23 जनवरी (बसंत पंचमी) से गिरदावर सर्किल स्तर पर विशेष ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए गए। ग्राम उत्थान शिविर जनूथर, अवार, सबलाना, पहाड़ी, रसिया और पालका में आयोजित किए गए इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये शिविर 24, 25 एवं 31 जनवरी तथा 1, 5, 6, 7, 8 और 9 फरवरी को दो चरणों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे।

शिविरों का उद्देश्य कृषकों एवं पशुपालकों को एक ही स्थान पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं का सीधा, त्वरित और पारदर्शी लाभ उपलब्ध कराना है। शिविरों में वीबी-जी राम जी (विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण) गारंटी अधिनियम-2025 के तहत आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए जाएंगे। साथ ही कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा तारबंदी, डिग्गी, पाइपलाइन, फार्म पॉण्ड, फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, सौर पंप संयंत्र की स्वीकृतियां, बैलों से खेती करने पर 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, फसल बीमा एवं एमएसपी की जानकारी, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, सोलर पंप एवं पॉलीहाउस के आवेदन तैयार करने सहित बीज एवं मिनी किट वितरण का सत्यापन किया जाएगा।

कृषि विपणन विभाग द्वारा पीएमएफएमई के आवेदन तैयार करना, मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण तथा किसान विश्राम स्थल निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। सहकारिता विभाग द्वारा 23 जनवरी को मुख्यमंत्री किसान निधि का डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन, एनसीओएल एवं एनसीईएल सदस्यता, नवीन गोदाम निर्माण, सहकारी बैंक खाते, स्वयं सहायता समूहों के ऋण, 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर से संबंधित कार्य किए जाएंगे। पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत पंजीकरण, पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, पशु आहार एवं खनिज मिश्रण वितरण तथा गौशाला विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

यहां आयोजित होगें शिविर

24 जनवरी: बहज एवं पान्हौरी (डीग), पला (कुम्हेर), मूसेपुर (कामां), घोसिंगा (पहाड़ी), मूंड़िया (नगर)।

25 जनवरी: बरौली चौथ एवं बेढ़म (डीग), कुम्हेर एवं रारह (कुम्हेर), लुहेसर एवं जुरहरा (कामां), कैथवाड़ा (पहाड़ी), बेरू (नगर), झंझार (सीकरी)।

31 जनवरी: अऊ एवं पास्ता (डीग), पपरेरा एवं कुम्हां (कुम्हेर), गांवडी (कामां), रांफ एवं भौरी (पहाड़ी), सैमली (नगर)।

1 से 9 फरवरी: सिनसिनी, निगोही, कासौट, खोह, शीशवाड़ा, दिदावली, कस्बा डीग आदि शेष वृत्तों में निर्धारित तिथियों पर शिविर लगेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार