Home » राजस्थान » सीएम बोले- भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी से स्टूडेंट्स-पैरेंट्स टूट-जाते हैं:कहा- बड़ा नेता या अधिकारी हो, अब सब पर होगी कार्रवाई, धांधली पर बख्शेंगे नहीं

सीएम बोले- भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी से स्टूडेंट्स-पैरेंट्स टूट-जाते हैं:कहा- बड़ा नेता या अधिकारी हो, अब सब पर होगी कार्रवाई, धांधली पर बख्शेंगे नहीं

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए कर्ज लेकर मेहनत करते हैं। जब ऐसे परिवारों के बच्चों के साथ भर्ती परीक्षाओं में धोखाधड़ी होती है तो सिर्फ छात्र ही नहीं, उनके माता-पिता भी टूट जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा- मेहनती और गरीब परिवारों के बच्चों को यह तक पता नहीं चलता था कि ओएमआर शीट में भी गड़बड़ी कर दी जाती है। जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वह चाहे कितना ही बड़ा अधिकारी हो या नेता, उसे सजा जरूर मिलेगी। विपक्ष चाहे जैसे बयान दे, लेकिन सच्चाई सामने आएगी।

जयपुर में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में लगातार सामने आ रहे धांधली और पेपर लीक मामलों को लेकर यह कहा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्यस्तरीय मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्षी नेता भले ही यह दावा करें कि उनके समय में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।
राज्यस्तरीय मेगा पीटीएम कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्षी नेता भले ही यह दावा करें कि उनके समय में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।

गलत करने वालों को खमियाजा भुगतना पड़ेगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्षी नेता भले ही यह दावा करें कि उनके समय में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, लेकिन जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा कि कब, कैसे और किसके संरक्षण में गड़बड़ियां हुईं। गलत करने वालों को हर हाल में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।

शर्मा ने कहा- पूर्व सरकार के कार्यकाल में लगातार पेपर लीक होते रहे और अब उसी दौर से जुड़े लोग पकड़े जा रहे हैं। युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह कितना ही बड़ा नेता या अधिकारी क्यों न हो। उन्होंने कहा- पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले लगातार पकड़े जा रहे हैं। कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के खातों में रुपए ट्रांसफर किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के खातों में रुपए ट्रांसफर किया।

छात्राओं के खातों में गार्गी पुरस्कार के रुपए किए ट्रांसफर कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गार्गी पुरस्कार के तहत 10वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं के खातों में 127 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत 53 करोड़ रुपए की राशि 4.40 लाख छात्रों को दी गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 700 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया- सरकार सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ा रही है। इसके लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जयपुर में विदेशी भाषा संचार कौशल स्कूल खोलने की घोषणा की।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार