अजमेर के कोतवाली थाने में पैरा मिलिट्री फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट की रिपोर्ट पर एक महिला और उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि महिला ने पहले सहानुभूति के नाम पर संपर्क बढ़ाया, फिर पत्नी की तरह साथ रहने के दौरान नकद व ऑनलाइन बड़ी रकम खर्च करवाई, जबकि समानांतर रूप से दूसरे युवक से संबंध बनाए रखे।
फेसबुक के जरिए महिला से संपर्क हुआ था
पुलिस के मुताबिक झुंझुनूं निवासी और वर्तमान में पैरा मिलिट्री फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट ने रिपोर्ट में बताया कि 2020 में फेसबुक के जरिए एक महिला से संपर्क हुआ। बातचीत के दौरान उसने खुद को अविवाहित बताया और सहानुभूति के जरिए रिश्ता गहराया। बाद में दोनों के बीच मुलाकातें हुईं और खर्च भी करवाया गया। कई साल संपर्क नहीं रहने के बाद फिर बातचीत शुरू हुई और 31 जुलाई 2024 को आर्य समाज, जयपुर में विवाह कर पंजीयन भी कराया गया।
कैश और ऑनलाइन खर्च कराए पैसे
2025 में महिला अजमेर में पीजी में करने आई और पीड़ित को भी अजमेर बुलाने का दबाव बनाया। सितंबर से अक्टूबर 2025 के बीच दोनों जयपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में पति-पत्नी की तरह साथ रहे। इस दौरान महिला ने शॉपिंग आदि के नाम पर नकद व ऑनलाइन रकम खर्च करवाई। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान महिला का संपर्क विजयसिंह मीणा से बना रहा। जब इस पर सवाल उठाया तो महिला ने आत्महत्या व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।






