अजमेर के सोमलपुर स्थित हैप्पी वैली में अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गए एक छात्र के साथ वहां के स्थानीय अज्ञात युवकों ने मारपीट की। बदमाशों ने छात्र से अश्लील हरकत की और डरा धमकाकर ऑनलाइन 3 हजार रुपए ले लिए।
पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई
वसूली के बाद पीड़ित छात्र घबरा गया, उसने यह बात अपने पिता को दो दिन बाद बताई। पिता ने रामगंज थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित छात्र के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा अपने दो दोस्तों के साथ हैप्पी वैली गया था। वहां कुछ अज्ञात युवक मिले जिसे वे पहाड़ी रास्ते पर आगे की ओर ले गए। वहां सुनसान क्षेत्र देख मारपीट कर अश्लीलता करने लगे।
ऑनलाइन भी ट्रांसफर कराए पैसे
डरा धमकाकर पहले 2 हजार रुपए और उसके बाद 1 हजार रुपए और ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। बेटे ने यह बात घर आकर अपनी मां को बताई। अगले दिन जेईई मेन की परीक्षा थी, इसलिए डर के मारे बात पिता को नहीं बताई। पेपर के बाद पिता को घटना की जानकारी दी।





