Home » राजस्थान » सांगानेर के स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा में डाला वोट

सांगानेर के स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा में डाला वोट

जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने स्थानीय निवासी होने के नाते वार्ड 83 में सुमेर नगर स्थित सुमेर सिंह विद्यालय में वोट डाला। उन्होंने विधानसभा वासियों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका दिया गया वोट सांगानेर का भविष्य तय करेगा। इसलिए वोट रूपी ताकत का इस्तेमाल कर ऐसे विधायक का चयन करें, जो सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहा। कार्य पड़ने में जिसके पास आप आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर जनहित के कार्य करने वाले को विजयी बनाएं, जिससे सांगानेर विधानसभा को आदर्श बनाया जा सके।

भाजपा प्रत्याशी भी नदबई जाकर डालें वोट, लोकतंत्र के उत्सव में निभाएं भागीदारी

इस दौरान भारद्वाज ने भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा से भी अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा भजनलाल शर्मा से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़- चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं और नदबई जाकर अपना वोट जरूर डालकर आएं। क्योंकि, वोट की ताकत से ही ईमानदार सरकार चुनी जा सकेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर