Poola Jada
Home » राजस्थान » बीदासर में शादी से पहले दुल्हा और उसकी बहन दुल्हन ने किया मतदान

बीदासर में शादी से पहले दुल्हा और उसकी बहन दुल्हन ने किया मतदान

जयपुर : राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है. मतदाताओं के बीच वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं मतदान को लेकर बहुत दिलचस्प घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना चूरू के बीदासर की है जहां भाई और बहन अपनी-अपनी शादी से पहले मतदान के लिए पहुंचे.

रोचक बात यह है कि दुल्हा जिसका नाम अर्जुन है और उसकी दुल्हन बहन भगवती शादी की वेशभूषा में मतदान करने पहुंचे. दोनों भाई-बहन ने बीदासर के PWD भावन पहुंचकर मतदान किया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अर्जुन और भगवती ने ना सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग किया बल्कि साथ ही आमजन को मतदान करने के लिए प्रोतसाहित करते हुए वोट देने की अपील की. प्रदेश भर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जो अपना समय निकाल कर मत देने आ रहे हैं और आमजन को भी मतदान के लिए प्रोतसाहित कर रहे हैं.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर