Home » जयपुर » शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्या और शोभिता:तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों ​​​​​​​से की शादी, पिता नागार्जुन बोले- मेरे लिए ये इमोशनल मोमेंट

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्या और शोभिता:तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों ​​​​​​​से की शादी, पिता नागार्जुन बोले- मेरे लिए ये इमोशनल मोमेंट

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता एक्टर नागार्जुन ने शेयर की है। शेयर करने के कुछ देर बाद ही दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एक्टर के पिता नागार्जुन ने शेयर की फोटोज

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। इन तस्वीरों में शोभिता गोल्ड इंब्राइडरी वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड जूलरी में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं नागा चैतन्य ऑफ वाइट कुर्ता और धोती पहने दिखें।

शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता
शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता

मेरे लिए ये स्पेशल और इमोशनल मोमेंट- नागार्जुन

नागार्जुन ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘शोभिता और नागा को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक स्पेशल और इमोशनल मोमेंट है। मेरे प्यारे बेटे को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है। आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं।’

नागा चैतन्य और शोभिता ने जीलाकारा बेलम रस्म निभाई
नागा चैतन्य और शोभिता ने जीलाकारा बेलम रस्म निभाई

दोनों ने साथ में जीलाकारा बेलम रस्म निभाई

तस्वीरों में चैतन्य और शोभिता तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों को निभाते नजर आ रहे हैं। एक रस्म में दोनों ने एक दूसरे के सिर पर हाथ रखा हुआ है। इस रस्म को जीलाकारा बेलम कहते हैं। इसमें जीरे और गुड़ का पेस्ट दूल्हा-दुल्हन के हाथ में दिया जाता है। इस रस्म में दोनों एक दूसरे के सिर पर अपना पेस्ट लगा हुआ हाथ रखते हैं। ये रस्म इसलिए की जाती है कि दूल्हा-दुल्हन हर मुश्किल और अच्छे समय में एक दूसरे का साथ देंगे। मान्यता ये भी है कि एक दूसरे के सिर पर पेस्ट लगाकर दूल्हा-दुल्हन अपने विचारों और किस्मत को एक-दूसरे के साथ जोड़ते हैं।

तेरासला रस्म निभाते नागा चैतन्य और शोभिता
तेरासला रस्म निभाते नागा चैतन्य और शोभिता

तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से की शादी

साउथ की शादियों में दुल्हा-दुल्हन के बीच पर्दा भी किया जाता है। इस रस्म को तेरासला कहा जाता है। इस रस्म में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को नहीं देख सकते। ये पर्दा जीलाकारा बेलम रस्म के बाद हटाया जाता है, जिसके बाद शादी सम्पन्न मानी जाती है। साथ ही साउथ की शादियों में दूल्हा, अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहनकर उसमें तीन गांठ बांधता है। इसका मतलब है दूल्हा, विचार, बोल और कर्म से दुल्हन को अपनी पत्नी स्वीकार कर रहा है। नागा चैतन्य और शोभिता के माथे पर पेटा भी बंधा हुआ था, जो तेलुगू दूल्हा-दुल्हन के माथे पर शादी के समय बांधा जाता है।

अगस्त में की थी दोनों ने सगाई
अगस्त में की थी दोनों ने सगाई

अगस्त में कपल ने की थी सगाई

नागा और शोभिता ने अगस्त में सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्राइवेट सेरेमनी नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी। नागार्जुन का घर हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स में स्थित है। सगाई की तस्वीरें भी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था। हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।

क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से की थी दोनों ने शादी
क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से की थी दोनों ने शादी
2017 में सामंथा से की थी पहली शादी
2017 में सामंथा से की थी पहली शादी
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर