Home » जयपुर » रेप के आरोपी पिता को 20 साल की सजा:पत्नी के काम पर जाने के बाद बेटी से करता था हैवानियत; बेटे ने मां को बताया था

रेप के आरोपी पिता को 20 साल की सजा:पत्नी के काम पर जाने के बाद बेटी से करता था हैवानियत; बेटे ने मां को बताया था

पाली में 10 साल की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले पिता को पॉक्सो कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई। आरोपी ने मासूम के साथ कई बार दुष्कर्म किया था।

विशिष्ट लोक अभियोजक उपमा रावल ने बताया- पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने में यूपी हाल पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 21 जुलाई 2023 को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह मजदूरी करने सुबह 8 बजे जाती है और रात को 8 बजे घर आती है।

इस दौरान घर पर उसकी 10 साल की बेटी, 8 साल का बेटा और पति रहते थे। एक दिन बेटे ने उसे बताया- आपके काम पर जाने के बाद पिता बहन के साथ गंदा काम करते हैं। जब बेटी से इस बारे में पूछा तो वह बहुत घबरा गई थी। फिर बताया कि पिता उसके साथ कई बार जबरदस्ती करते हैं और किसी को कुछ भी नहीं बताने के लिए धमकाते हैं। इसके कारण उसने किसी से भी नहीं बताया।

महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 14 सितंबर 2023 को कोर्ट में चार्जशीट पेश हुई। मामले में दोनों पक्षों के वकीलों की बहस और गवाहों के बयान सुनने के बाद गुरुवार को पाली के पॉक्सो कोर्ट संख्या एक के जज सचिन गुप्ता ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 20 साल की सजा सुनाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines