Home » जयपुर » CM के बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा:एक दिन में दो बार VIP सुरक्षा में चूक, 1 एएसआई की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

CM के बाद उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक घुसा:एक दिन में दो बार VIP सुरक्षा में चूक, 1 एएसआई की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

जयपुर में एक दिन में वीआईपी सुरक्षा में दो बड़ी चूक हुईं। बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी।

दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर हुए एक्सीडेंट में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। वहीं, 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक घंटे बाद इसी सर्किल से निकले रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कारों के बीच एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया।

उपराष्ट्रपति लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे।

एक्सीडेंट के बाद सीएम घायल पुलिसवालों के पास पहुंचे। उन्होंने आगे के कार्यक्रम कैंसिल कर दिए और घायलों के साथ जीवन रेखा हॉस्पिटल पहुंचे।
एक्सीडेंट के बाद सीएम घायल पुलिसवालों के पास पहुंचे। उन्होंने आगे के कार्यक्रम कैंसिल कर दिए और घायलों के साथ जीवन रेखा हॉस्पिटल पहुंचे।

पहली चूक: सोमवार दोपहर 3 बजे अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की 2 और गाड़ियों से टकरा गई। घायलों में एसीपी अमीर हसन के साथ पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं।

एएसआई की इलाज के दौरान मौत: सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी थी। जयपुर के वैशाली नगर के रहने वाले सिंह ने जीवन रेखा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं। उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं। एएसआई का अंतिम संस्कार गुरुवार को नीमराणा (अलवर) में उनके पैतृक गांव काठ के माजरा में किया जाएगा। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल है। दोनों का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कार मालिक ने बताया कि पवन आज छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया।

जयपुर के अक्षय पात्र चौराहे पर हुए एक्सीडेंट में सीएम काफिले की दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
जयपुर के अक्षय पात्र चौराहे पर हुए एक्सीडेंट में सीएम काफिले की दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
सीएम काफिले के एक्सीडेंट में तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। इनमें दो गाड़ी सरकारी थी और एक प्राइवेट थी।
सीएम काफिले के एक्सीडेंट में तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। इनमें दो गाड़ी सरकारी थी और एक प्राइवेट थी।
एक्सीडेंट के बाद करीब एक घंटे तक अक्षयपात्र सर्किल पर जाम रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम खुलवाया।
एक्सीडेंट के बाद करीब एक घंटे तक अक्षयपात्र सर्किल पर जाम रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जाम खुलवाया।
टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर पवन के पास अरब देश यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई में भी ड्राइवर था।
टक्कर मारने वाली गाड़ी के ड्राइवर पवन के पास अरब देश यूएई का रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि वह यूएई में भी ड्राइवर था।

दूसरी चूक: सोमवार दोपहर 4.10 मिनट पर उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे अक्षय पात्र चौराहे से शाम 4.11 मिनट पर वापस एयरपोर्ट लौट रहे थे। काफिला सीतापुरा से आ रहा था और सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सीतापुरा से आ रहा था, जो काफिले के बीच चलता रहा। काफिला ट्रक को पार करता हुआ एयरपोर्ट के लिए निकला। चौराहे से कुछ दूर पहले काफिले के साइड में डिवाइडर के पास ट्रक को चलता हुआ देख पुलिसकर्मियों ने उसे रामनगरिया की तरफ घुमा दिया।

अक्षयपात्र सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले की गाड़ियों के बीच से निकलता सिलेंडर से भरा ट्रक।
अक्षयपात्र सर्किल पर उपराष्ट्रपति के काफिले की गाड़ियों के बीच से निकलता सिलेंडर से भरा ट्रक।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर